असम में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के विधायक रमाकांत देवरी का कथित तौर पर अश्लील वीडियो में नाम आने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक रमाकांत देवरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो को उनके खिलाफ साजिश करार दिया.
राज्य के एक स्थानीय न्यूज चैनल द्वारा कथित अश्लील वीडियो दिखाए जाने के बाद असम की राजनीति में भूचाल आ गया था. वीडियो में विधायक रमाकांत देवरी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने इसे उनके खिलाफ साजिश करार दिया.
मोरीगांव क्षेत्र से विधायक रमाकांत देवरी ने बताया कि वह असम सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मजबूत दावेदार हैं. इसी वजह से कुछ लोगों ने उनके खिलाफ इस फर्जी वीडियो को वायरल करके उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है. विधायक ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
देवरी ने अश्लील वीडियो की फोरेंसिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, अगर यह साबित हो जाता है कि वीडियो में दिख रहे शख्स वहीं हैं तो वह हमेशा के लिए राजनीति से सन्यास ले लेंगे. अश्लील वीडियो के खुलासे के बाद भाजपा की राज्य इकाई इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बताते चलें कि रमाकांत देवरी तीवा जनजाति के प्रमुख नेता हैं. वह इससे पहले तीवा स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं.