scorecardresearch
 

जादू-टोने के शक में काटा चाची का गला, कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया युवक

एक शख्स ने अपनी चाची की गला काटकर हत्या कर दी और सिर को गमछे में लपेटकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. मामला काला जादू से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

Advertisement
X
कटे सिर को गमछे में बांधकर थाने पहुंचा आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे)
कटे सिर को गमछे में बांधकर थाने पहुंचा आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे)

Advertisement

  • जादू टोने के शक में हुई हत्या
  • महिला का गला काटकर पहुंचा थाने
  • गमछे में पुलिस स्टेशन लाया सिर

ओडिशा के आदिवासी बहुल जिले मयूरभंज में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. एक दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक ने अपनी चाची का गला जादू-टोने के शक में काट दिया और कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया.

दर्दनाक हत्या का यह मामला नौशी गांव का है. जिस थाने में युवक महिला का कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा वह खूंटा पुलिस स्टेशन है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय बुधिराम सिंह के तौर पर हुई है.

मृतका की पहचान देमफार सिंह उर्फ चंपा सिंह के तौर पर हुई है. मृत महिला भी आरोपी के गांव में ही रहती थी. आरोपी बुधिराम की चार वर्षीय बेटी की एक रहस्यमय बीमारी के चलते मौत हो गई थी. बुधिराम को शक था कि चंपा ने जादू-टोना किया जिसके चलते उसकी बेटी खत्म हो गई.

Advertisement

चेन्नई: पति ने शादी की रात ही कर दी पत्नी की हत्या और फिर...

killer_061620022040.jpgआरोपी युवक को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

बदला लेने के लिए काटा सिर

चंपा से बदला लेने के लिए शख्स ने एक धारदार हथियार लेकर उसका गला काट दिया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गला काटने के बाद शख्स पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

गमछे में बांधा कटा सिर, थाने पहुंचा शख्स

आरोपी गमछे में महिला का सिर लेकर थाने पहुंचा था, साथ में हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उसने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शख्स को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह कटा हुआ सिर लेकर थाने के भीतर घुसने वाला था.

बिहार से लापता JNU का छात्र, बालू माफिया पर हत्या का शक

मयूरभंज पुलिस एसपी पी. परमार ने इंडिया टुडे से इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement