ओडिशा के पिपली में रविवार की देर रात पूर्वमंत्री और बीजद विधायक प्रदीप महारथी और उनके समर्थकों ने निर्वाचन आयोग की एक टीम पर हमला कर दिया. टीम विधायक के फार्म हाउस पर छापेमारी करने गई थी, जिसमें आयोग के अधिकारियों के अलावा मजिस्ट्रेट भी शामिल थे.
आरोप है कि पिपली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार महारथी और उनके समर्थकों ने फार्म हाउस पर छापेमारी करने आई फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पर हमला बोल दिया. टीम का नेतृत्व कार्यकारी मजिस्ट्रेट रवि नारायण पात्रा कर रहे थे. इस हमले में मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए. जिन्हें भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार्यकारी मजिस्ट्रेट रवि नारायण पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें महारथी के फार्म हाउस पर शराब और पैसे बांटे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह स्टेटिक सर्विलांस टीम के अधिकारी और टीम को लेकर छानबीन करने के लिए विधायक के फार्म हाउस पर गए थे. जैसे ही वे लोग वहां पहुंचे.
वहां मौजूद विधायत महारथी ने पहले उनसे अपशब्द कहे, फिर मजिस्ट्रेट और उनकी टीम पर हमला कर दिया. पुरी के कलेक्टर ज्योतिप्रकाश दास ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. फ्लाइंग टीम के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि पिपली विधानसभा सीट पुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होना है.
चुनावी हिंसा जारी
इस बीच, राज्य में चुनावी हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक और पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर घासीपुरा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हमला किया गया. रविवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में बीजद और भाजपा विधायक उम्मीदवारों- अनंत नारायण जेना और जगन्नाथ प्रधान के वाहनों पर बम फेंके गए. दोनों उम्मीदवार भुवनेश्वर सेंट्रल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.