ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में शख्स ने मामूली बात पर दो लोगों की हत्या कर दी. आरोपी का कहना है कि इन दोनों लोगों ने ने उसे डेड चिकन खिला दिया था, जिसके बाद उनके बीच तीखी बहस भी हुई थी.
सुंदरगढ़ के अमरुदी गांव में जुरा मुंडा (35) ने 16 दिसंबर को गांव के ही दो लोगों की हत्या कर दी. इनकी पहचान चरण बुरवेली (24) और जंका सुंधी (45) के रूप में हुई है. कथित तौर पर विवाद तब शुरू हुआ है जब आरोपी ने डेड चिकन खा लिया.
इस घटना के आरोपी जुरा मुंडा ने के बोलांग में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने मृतकों पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और उनके शवों को पास के ही नाले में फेंक दिया. उसने सबूत मिटाने के लिए अपराध में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी फेंक दिया.
जब मृतक समय से घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन शवों का तब तक पता नहीं चला, जबतक उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी. पुलिस ने नाले से शवों को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जुरा मुंडा अब हिरासत में है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी ने आज थाने आकर हमें घटना की जानकारी दी. हमने नाले से शवों को जब्त कर लिया और इस संबंध में जांच शुरू की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.