ओडिशा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी 75 वर्षीय सास के साथ सरेआम दरिंदगी दिखाई और उसे बेरहमी के साथ सड़क पर खींचा. उसकी करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पीटीआई के मुताबिक यह शर्मनाक घटना ओडिशा के बरगढ़ जिले के गैसीलाट ब्लॉक की है. जहां तालापाली गांव में गुरुवार को यह घटना घटी. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशोबंत सेनापति ने बताया कि यह घटना गुरुवार की सुबह 8 बजे हुई थी. जिसमें आरोपी महिला ने पहले अपनी बुजुर्ग सास को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और बाद में उसे गांव की सड़क देर तक घसीटती रही.
एएसपी ने बताया कि इस घटना के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम उस गांव में गई और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यशोबंत सेनापति ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी महिला का अपनी सास के साथ जमीन से संबंधित विवाद चल रहा है. उसी के चलते उस महिला ने इस वारदात को बेरहमी से अंजाम दे डाला.