scorecardresearch
 

भोपाल: अफसर की धारदार हथियार से हत्या

भोपाल में रायसेन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक की ह्त्या का मामला सामने आया है. आधी रात को प्रबंधक राम दयाल बेले का खून से लथपथ शव गोविंदपुरा इकाले में मिला था. बेले हर दिन शाम 8.30 बजे तक रायसेन से भोपाल आ जाते थे. अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
भोपाल में रायसेन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक की ह्त्या का मामला सामने आया है.
भोपाल में रायसेन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक की ह्त्या का मामला सामने आया है.

भोपाल में रायसेन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक की ह्त्या का मामला सामने आया है. आधी रात को प्रबंधक राम दयाल बेले का खून से लथपथ शव गोविंदपुरा इकाले में मिला था. बेले हर दिन शाम 8.30 बजे तक रायसेन से भोपाल आ जाते थे. अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बेले के शरीर पर दर्जन भर से ज्यादा धारदार हथियार के निशान थे. घटनास्थल को देख साफ पता चल रहा है कि उनकी हत्या कहीं और की गई है. बाद उनका शव गोविंदपुरा इलाके में फेंक दिया गया. रायसेन जिला उद्योग केंद्र में दस्तावेज से उनके साथ किसी के झगड़े का पता चल सकता है. मामले की छानबीन की जा रही है.

परिजनों का आरोप है कि बेले की हत्या किसी साजिश के तहत हुई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति बहुत ईमानदार थे. उसे ऑफिस के ही कुछ लोगों पर शक है. पुलिस से मिलने के बाद ही वह उन नामों का खुलासा करना चाहती हैं. घटना के दिन बेले का मोबाइल रात 10 बजे स्वीच ऑफ था. यदि हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो परिजन सीएम आवास पर धरने की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement