यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला सहयोगी को आपत्तिजनक संदेश भेजने पर एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. जिला विकास अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि यहां के जनसथ प्रखंड में तैनात सतीश कुमार को महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि सूचना साझा करने और सरकारी कामकाज पर नजर रखने के लिए अधिकारियों के लिए बने एक व्हाट्स ऐप ग्रुप पर आरोपी अधिकारी ने संदेश डाला था. इसके बाद पीड़ित ने महिला इस संबंध में विभाग के आलाधिकारियों से शिकायत की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया.
चोरी की कार के साथ 5 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में चोरी की एक कार और हथियारों के साथ पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. आरओ सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पहले भी गोलीबारी की एक घटना में शामिल रहे इन पांच छात्रों की कार को पुलिस ने रोका इन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान भी कर ली गई है.