scorecardresearch
 

ISIS में शामिल होने जा रहा अमेरिकी गिरफ्तार

अमेरिका में ओहायो के एक युवक को लीबिया के लिए विमान से रवाना होते समय गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि वह व्यक्ति दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने के लिए लीबिया जा रहा था. संघीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट
कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट

अमेरिका में ओहायो के एक युवक को लीबिया के लिए विमान से रवाना होते समय गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि वह व्यक्ति दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने के लिए लीबिया जा रहा था. संघीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

अमेरिका के अटार्नी बेंजामिन ग्लासमैन ने बताया कि 20 साल के आरोन डेनियल को जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि डेनियल ने उस व्यक्ति को जिहाद के लिए देश से बाहर जाने के बारे में बताया था जो व्यक्ति जांचकर्ताओं का मुखबिर था.

वह मुखबीर उसका साथी बन कर उससे मिला था. आरोपी के खिलाफ करीब एक महीने से जांच जारी थी. डेनियल ने जनवरी में बेरत के एक मध्यस्थ को अबु इसा अल को अमरीकी के लिए 250 डॉलर भेजे थे. अबु अमरीकी इस्लामिक स्टेट के लिए युवकों की भर्ती करता था.

एक शिकायत में बताया गया है कि डेनियल ने लीबिया में बसने से पहले अफगानिस्तान और सीरिया जाकर युद्ध छेड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जून में डेनियल ने उसी साथी को बताया कि वह लीबिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले भूभाग में जाकर जिहाद का समर्थन करना चाहता था.

Advertisement
Advertisement