उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक नाले में पांच सौ और हजार के प्रतिबंधित नोट मिलने से अफरा तफरी मच गई. नाले में नोट बहने की खबर पाकर लोग नाले में कूदे पड़े. इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंच पाती लोग नोट बटोरकर वहां से रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने बाकी बचे नोटों को अपने कब्जे में ले लिया है.
मामला थाना गाजीपुर के सर्वोदय नगर का है. जहां शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब नाले में लोगों ने पांच सौ और हजार के पुराने नोट बहते हुए देखे. पुलिस को सूचना मिल पाती इससे पहले ही लोग नाले में कूद गए और नोटों की लूटपाट करने लगे. बताया जा रहा है कि लाखों की संख्या में बह रहे नोटों को बड़ी संख्या में लूट कर लोग मौके से फरार हो गए.
काफी देर बाद सूचना मिलने पर खुद एसपी दुर्गेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और बचे हुए नोटों को अपने कब्जे में लिया. जबकि उससे पहले ही लोग काफी सारे नोट लेकर वहां से निकल चुके थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि पुराने नोटों की संख्या काफी कम थी.
पुलिस अब इन नोटों को लेकर जांच में जुट गई है कि आखिर लाखों की संख्या में ये नोट किसने नाले में फेंके थे. और यह कालाधन किस शख्स का था. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.