दिल्ली में एक घर से 88 साल के एक बुजुर्ग और उनकी बेटी की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. दोनों की मौत संदिग्ध हालात में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिता-पुत्री की मौत का यह मामला उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है. जहां एक घर में गुरुवार की सुबह 88 साल के एक बुजुर्ग की लाश पड़ी मिली. उसके साथ ही मृतक बुजुर्ग की 51 वर्षीय बेटी की लाश पड़ी थी.
इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और दोनों लाशों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घर की तलाशी ली. दोनों लाशों की जांच भी की गई.
पुलिस ने पाया कि मृतकों के शरीर पर किसी चोट के निशान भी नहीं थे. और न ही घर में कोई सामान वगैरह भी बिखरा नहीं था. मामला संदिग्ध मौत का है, तो पुलिस पडोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया है. दोनों लाशों को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.