scorecardresearch
 

37 साल पहले नौजवानी में चोरी की और दादा बनने के बाद पकड़े गए

37 साल पहले किए गए चोरी के 2 अपराधों के लिए एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.  21 साल की उम्र में अपराध किया और अब दादा बनने के बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ा ही लिया.

Advertisement
X
अपराध
अपराध

Advertisement

कहते हैं कि हर किसी को उसके किए की सजा मिलती ही है, भले ही उसमें कुछ समय लग जाए. ऐसी ही एक घटना हुई जब एक व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध के 37 साल बाद पकड़ा गया.

यह घटना है पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य की, जहां 58 साल के शिषिर धर को 37 साल पहले किए गए चोरी के 2 अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धर को पश्चिमी त्रिपुरा के झीरानिया से गिरफ्तार किया. जबकि इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई.

चोरी की घटना के बाद जब वह शख्स पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उसके खिलाफ दो स्थायी गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद यह केस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को भेज दिया.

पश्चिमी अगरतला पुलिस स्टेशन के नियंत्रक सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि 21 साल की उम्र में धर ने 1981 में अगरतला में चोरी की 2 घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन उसके बाद वह पकड़े नहीं जा सके. हालांकि पुलिस के पास उनके अपराध की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस समय वह दादा भी बन गए.

Advertisement

चोरी करने के बाद धर कई सालों तक भूमिगत हो गए थे. हालांकि पिछले कुछ सालों से वह परिवार की आजीविका चलाने के लिए बतौर मजदूर काम कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement