scorecardresearch
 

बिहार: युवती को जबरन रंग लगाने से रोकने पर हत्या

बिहार के नवादा में होली का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब युवती को रंग लगाने आए युवकों का विरोध करने पर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मातम में बदला होली का जश्न
मातम में बदला होली का जश्न

बिहार के नवादा में होली का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब युवती को रंग लगाने आए युवकों का विरोध करने पर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बिझो गांव निवासी राम भज्जू तुरिया के घर गुरुवार को गांव के ही कुछ लोग घुस गए. उनकी नातिन (पुत्री की बेटी) को जबरन रंग लगाने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर लोगों ने राम भज्जू और उनके बेटे महेंद्र तुरिया को मारपीट कर घायल कर दिया.

थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि घायल अवस्था में पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात राम भज्जू की मौत हो गई. मृतक के बेटे के बयान पर कौवाकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही सात लोग नामजद हैं.

Advertisement
Advertisement