यूपी के कानपुर में एक छात्रा के साथ शिक्षक ने रेप करने का प्रयास किया. छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो शिक्षक घबराकर भागने लगा, लेकिन तब तक छात्रा के परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंच गए. शिक्षक को पकड़ पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना डेरापुर के अंतर्गत मुंगीसापुर में छात्रा को घर जाकर पढ़ाने वाले शिक्षक बृजेश (50) ने छात्रा को पढ़ाने के दौरान उसके साथ रेप करने का प्रयास किया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई की और मुंह पर कालिख पोतकर चौराहे-चौराहे घुमाया.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उस पर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस छात्रा का बयान दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. लोगों में आक्रोश है.