scorecardresearch
 

JNU विवाद: उमर खालिद के पिता को फोन पर मिली धमकी

जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के पिता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास को फोन पर धमकी दी गई है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
उमर के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है
उमर के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है

Advertisement

जेएनयू में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद के पिता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई कि अगर उनका बेटा देश नहीं छोड़ेगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी.

जेएनयू मामले में दिल्ली पुलिस की कई टीम उमर खालिद की तलाश कर रही हैं. उमर के पिता डॉ. इलियास ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनको शाम करीब पांच बजे धमकीभरा फोन आया था. उस वक्त वह अपने कार्यालय में थे.

उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने अपना नाम गैंगस्टर रवि पुजारी बताया और धमकी दी कि अगर उमर खालिद ने देश नहीं छोड़ा तो वह उसकी हत्या कर देगा.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. इलियास को फोन इंटरनेट के जरिए किया गया था. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

उमर खालिद की बहन मरियम फातिमा ने बताया कि उसकी छोटी बहनों को भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं. उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच, उमर खालिद के दोस्त सादिक नकवी से दिल्ली पुलिस ने शनिवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. रविवार को फिर नकवी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
Advertisement