छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आ जाने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान की मौत हो गई. यह वारदात नक्सली इलाके में गश्त के दौरान हुई.
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपेंटा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ की छठवीं बटालियन के जवान दिनेश बघेल की मौत हो गई है.
पुलिस अधीक्षक श्रवण ने बताया कि किस्टाराम थाना से सुरक्षा बल के जवानों को इलाके में गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल के जवान धर्मपेंटा गांव के करीब गुलाब नाला पर निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा में लगे थे. दल के जवान जब पुल के करीब थे, तभी आरक्षक दिनेश का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया.
इसके बाद प्रेशर बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में आरक्षक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने दिनेश को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है. अभी तक नक्सलियों का कोई सुराग नहीं मिला है.