scorecardresearch
 

जम्मूः जासूसी के शक में 153 कबूतर पकड़े गए, CID करेगी जांच

जम्मू में जासूसी के शक में पकड़े गए 150 से ज्यादा कबूतरों की जांच जारी है. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है. आशंका है कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाने के लिए इन कबूतरों का इस्तेमाल किया जाना था.

Advertisement
X
सीआईडी कर रही है संदिग्ध कबूतरों की जांच
सीआईडी कर रही है संदिग्ध कबूतरों की जांच

Advertisement

जम्मू में जासूसी के शक में पकड़े गए 150 से ज्यादा कबूतरों की जांच जारी है. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है. आशंका है कि नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाने के लिए इन कबूतरों का इस्तेमाल किया जाना था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कबूतरों को पंजाब सीमा से लगे संवेदनशील पुलवामा जिले से तस्करी कर लाया गया था. जम्मू के एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन से कुछ बक्सों को जब्त किया था. फलों के बक्सों में कैद 153 कबूतरों को कश्मीर घाटी ले जाया जा रहा था.

इन कबूतरों के शरीर पर गुलाबी निशान थे और इन्हें संदिग्ध रिंग पहनाए गए थे. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कबूतर ले जा रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है. डीसी ने इन कबूतरों को एनजीओ में रखने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू में भारतीय वायु सेना ने एक अलर्ट जारी कर यह आशंका जताई थी कि पाकिस्तान कुछ अपरंपरागत तरीकों से भारत में जासूसी करवा सकता है. जिसके बाद इन कबूतरों का मिलना वायु सेना की सूचना को पुख्ता करता है.

Advertisement
Advertisement