ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी में एक व्यावसायिक स्थल पर हुई गोलबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला सिडनी के न्यू साउथ वेल्स का है. स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एक व्यावसायिक स्थल के बाहर जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग की इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगने की खबर मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर तीन लोगों को घायल स्थिति में पाया.
तीनों को फौरन इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां 43 वर्षीय एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य का इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक हालत गंभीर बताई गई.
वारदात की खबर लगते ही भारी हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों ने इंगलेबर्न क्षेत्र स्थित घटनास्थल को घेर लिया. पुलिस ने सारे इलाके की नाकाबंदी कर दी.
यही नहीं पुलिस ने मौका-ए-वारदात के नजदीक बने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कर्मियों को भीतर रहने के लिए कहा. और इलाके से गुजरने वाली सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया गया.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के डिक्टेटिव इंस्पेक्टर मार्क ब्रेट ने बताया कि यह एक नाजुक क्षण था. घटना के वक्त इस बारे में ज्यादा जानकारी देने के हालात नहीं थे. बाद में फायरिंग करने वाले को काबू कर लिया गया.