scorecardresearch
 

यूपीः दो पक्षों की फायरिंग में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला पडोसी राज्य के पंचायत चुनाव से जुड़ा है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला पडोसी राज्य के पंचायत चुनाव से जुड़ा है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र से लगे बिहार प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव के लिये 26 मई को मतदान होना है.

वहां एक गांव के मुखिया पद के दो प्रत्याशी नन्दलाल यादव और जयनारायन यादव के समर्थक गड़हिया पाठक गांव में चुनाव प्रचार के लिये मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे.

बीती शाम चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच अचानक विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. मारपीट होने के साथ ही फायरिंग होने लगी.

इस दौरान गोली लगने से एक उम्मीदवार नंदलाल की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों के पांच-छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement