खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे एक युवक को महाराष्ट्र एटीएस ने धर दबोचा है. संदिग्ध युवक का नाम वाजिद बताया जा रहा है, जिसे मुंबई लाकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी.
जानकारी के मुताबिक, बाहरी मुंबई के मालवानी से चार लोग संदिग्ध रूप से लापता थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. उसमें से एक शख्स वाजिद को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बताते चलें कि इस्लामिक स्टेट सोशल मीडिया के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश करते हुए अपने संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है. भारत से अभी तक 23 युवा शामिल हुए हैं, जिसमें 6 लोगों की हत्या हो चुकी है.