scorecardresearch
 

पठानकोट में गिरफ्तार हुआ पाकिस्तान का एक और जासूस, 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक और जासूस को पठानकोट एयरबेस के पास से गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे 14 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
पठानकोट एयरबेस हमले में कई घंटों तक चला था ऑपरेशन
पठानकोट एयरबेस हमले में कई घंटों तक चला था ऑपरेशन

Advertisement

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पठानकोट से पाकिस्तान के एक और जासूस को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी की पहचान पंजाब में मोगा जिले के रहने वाले संदीप के तौर पर हुई है.

पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वो पाकिस्तानी जासूस इरशाद अहमद के साथ काम करता था, जिसे 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

एयरबेस के पास जासूसी
पठानकोट पुलिस ने गुरुवार की सुबह एयरबेस के पास एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया. वो सुबह करीब 7 बजे एयरबेस के आसपास घूम रहा था. शीर्ष सूत्रों ने बताया कि ये संदिग्ध उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं.

Advertisement

इरशाद भी कर रहा था जासूसी करता संदिग्ध हिरासत में
इरशाद नाम का एजेंट पठानकोट में मैमम कैंट के अंदर एक मजदूर की नौकरी के बहाने जासूसी कर रहा था. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उसके पास से एक स्मार्ट फोन बरामद किया था, जिसमें संस्थान की कई संवेदनशील तस्वीरें मिली थी.

2 जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था.

Advertisement
Advertisement