पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पठानकोट से पाकिस्तान के एक और जासूस को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी की पहचान पंजाब में मोगा जिले के रहने वाले संदीप के तौर पर हुई है.
पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वो पाकिस्तानी जासूस इरशाद अहमद के साथ काम करता था, जिसे 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.
एयरबेस के पास जासूसी
पठानकोट पुलिस ने गुरुवार की सुबह एयरबेस के पास एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया. वो सुबह करीब 7 बजे एयरबेस के आसपास घूम रहा था. शीर्ष सूत्रों ने बताया कि ये संदिग्ध उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं.
इरशाद भी कर रहा था जासूसी करता संदिग्ध हिरासत में
इरशाद नाम का एजेंट पठानकोट में मैमम कैंट के अंदर एक मजदूर की नौकरी के बहाने जासूसी कर रहा था. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उसके पास से एक स्मार्ट फोन बरामद किया था, जिसमें संस्थान की कई संवेदनशील तस्वीरें मिली थी.
2 जनवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था.