दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना शुक्रवार सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हुई. पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के मुताबिक उस शख्स को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने मृतक की पहचान ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सुल्तानपुर, दिल्ली निवासी अरविंद शर्मा के रूप में की है. 48 वर्षीय अरविंद एक मीडिया कंपनी के डिप्टी मैनेजर बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक अरविंद का एक भाई अश्वनी जयपुर में रहता है. उसे इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.