छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान अश्िवनी राजपूत शहीद हो गया. इसके बाद नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है. इसके साथ ही जंगल में गश्त और तेज कर दी गई है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. आमदई घाट कैम्प से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल का संयुक्त दस्ता गश्त के लिए रवाना हुआ था. जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके जवाब में संयुक्त दस्ते ने भी गोलीबारी की. दोनों तरफ से लगभग एक घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी चली. इसी दौरान छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल का एक जवान अश्वनी राजपूत शहीद हो गया. इसके बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए.