बिहार के बक्सर जेल से फरार 5 कैदियों में से पुलिस ने एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. देवधारी राय नाम के इस कैदी को पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार किया है. 30 दिसंबर की रात को बक्सर जेल से 5 कैदी फरार हो गए थे. देवधारी राय बलात्कार और हत्या के आरोप में बक्सर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, छपरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवधारी राय के जैसे दिखने वाला एक व्यक्ति इलाके में घूम रहा है. उसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करके राय को छपरा में उसके गांव से गिरफ्तार किया. इस जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड सोनू पांडे नाम का एक कैदी है. इन पांचों ने सिर्फ तीन चार दिन पहले ही जेल से फरार होने का प्लान बनाया था.
पुलिस भले ही एक कैदी की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही हो, लेकिन अभी 4 कुख्यात अपराधी पकड़ से बाहर है. इनके नाम प्रदीप सिंह, सोनू सिंह, सोनू पांडे और उपेंद्र शाह हैं. प्रदीप सिंह नाम के कैदी को कोर्ट से फांसी की सजा मिली हुई है. उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के सामने लंबित है. घटना के बाद तीन जेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था.