यूपी के हाथरस में एकतरफा प्यार के मामले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. प्यार में मिली निराशा की वजह से उसने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक, घटना सिकन्दराराउ तहसील के हसायन कस्बे की है. 21 वर्षीय सौरभ, 16 वर्षीय योगिता से एक तरफा प्यार करता था. उसने योगिता को अपनी दिल की बताई, लेकिन उसने इंकार कर दिया. उसके बाद बौखलाए लड़के ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी डी के बालियान ने बताया कि लड़की को गोली मारने के बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है.