झारखंड की राजधानी रांची में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर अपनी प्रेमिका और उसकी विधवा मां पर चाकू से हमला करके बुरी से घायल कर दिया. इस मामले में पीड़िता पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, रांची में रहने वाला रमजान नामक युवक एक लड़की से इकतरफा करता था. उसने उसके सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. लड़की उस लड़के से प्यार नहीं करती थी, इसलिए उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इससे रमजान नाराज हो गया.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के इंकार से गुस्साए रमजान ने उसके घर में घुस कर मां आबदा खातून और उनकी बेटी साजरा प्रवीन पर छुरे से हमला कर दिया. फिलहाल बुरी तरह से घायल मां-बेटी को रिम्स के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.