यूपी के संभल के बहजोई क्षेत्र में एक बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात बहजोई थाना क्षेत्र के पाठकपुर गांव में टिकता गांव से बारात आई थी. देर रात बारात में कुछ लोग नाच रहे थे. इसी दौरान नाचने को लेकर गुड्डू का विक्की और उसके भाई बॉबी से झगड़ा हो गया. बात बढ़ने पर दोनों भाईयों ने गुड्डू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल गुड्डू की मौके पर मौत हो गई. गुड्डू के परिजन की तहरीर पर विक्की और बॉबी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.