गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. लगातार मुठभेड़ों के बाद बदमाशों को घायल हालत में पुलिस गिरफ्तार कर रही है. गाजियाबाद में महज 10 घंटे के अंदर ही बदमाशों और पुलिस के बीच लगातार दूसरी मुठभेड़ हुई है. गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित कोयल एन्क्लेव इलाके में बुधवार रात करीब 9.15 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ बाइक सवार दो बदमाशों की चेकिंग के दौरान हुई.
इस मुठभेड़ में 25 हजार का एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है. वहीं एक पुलिस कर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया है. दोनों ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश साहिबाबाद के ही पसोंडा इलाके का रहने वाला है. वह साहिबाबाद थाने से एक रंगदारी के मामले का वांछित है.
दरअसल साहिबाबाद के कोयल एन्क्लेव इलाके में ऑक्सी होम सोसायटी के पास सर्विस लेन में पुलिस बदमाशों की सूचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी. वहां पहुंचे एक बाइक पर सवार दो संदिध लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा.
इस फायरिंग में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश संजीद पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं एक पुलिसकर्मी सौरव सोलंकी भी बदमाश की गोली से घायल हो गए.
मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिसकर्मी दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं संजीद के दूसरे साथी निशार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार घायल बदमाश संजीद रंगदारी के मामले में थाना साहिबाबाद से फारार चल रहा था.
पुलिस के अनुसार घायल गिरफ्तार बदमाश संजीद पहले भी हत्या के एक मामले में साहिबाबाद से जेल जा चुका है. उस पर रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज था. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार और एक बाइक भी बरामद कर ली है.
बता दें कि बीते बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के मधुबन बापूधाम इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें हापुड़ निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश प्रदीप को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था.