scorecardresearch
 

पूजास्थल से मूर्तियां हटाने पर लोगों ने किया बवाल

यूपी के एटा में एक पूजास्थल से पुलिस-प्रशासन द्वारा मूर्तियां हटाने पर गुरुवार को बवाल हो गया. इसके विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो जवाब में भीड ने पथराव कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस-प्रशासन द्वारा मूर्तियां हटाने पर हुआ बवाल
पुलिस-प्रशासन द्वारा मूर्तियां हटाने पर हुआ बवाल

यूपी के एटा में एक पूजास्थल से पुलिस-प्रशासन द्वारा मूर्तियां हटाने पर गुरुवार को बवाल हो गया. इसके विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो जवाब में भीड ने पथराव कर दिया.

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जिस जगह मूर्तियां लगाई गई हैं, वह जमीन सरकारी है, जहां पर नया निर्माण करने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होती है. इस मामले में अनुमति नहीं ली गई, जिससे प्रशासन ने मूर्तियां हटवा दी.

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि किसी की धार्मिक भावना को ठेस लगे. कुछ गलतफहमियों के चलते माहौल खराब हो गया था. कुछ अराजक लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई. अब हालात सामान्य है.

Advertisement
Advertisement