ओडिशा में वन संरक्षकों ने तांगी वन्यजीव रेंज में बालीपातपुर के निकट एक शिकारी के पास से दो सैलानी पक्षी बरामद किया है. उसके पास से जाल भी बरामद किया गया है.
चिल्का वन्यजीव संभाग के संभागीय वन अधिकारी बिकास रंजन दास ने बताया कि 50 वर्षीय गोबिन्द बेहरा को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक मरा हुआ पिनटेल और एक जीवित ग्रीब जीव लेकर मंगलजोड़ी की ओर जा रहा था. गोबिन्द एक शिकारी है. वह प्रवासी पक्षियों को मारकर बेचा करता है.
दास ने बताया कि उपचार के बाद ग्रीब को झील में छोड़ दिया गया. उनके मुताबिक प्रवासी पक्षियों को फंसाने के लिए शिकारी जाल का इस्तेमाल करता था. इसके पास से जाल भी जब्त कर लिया गया है. वन संरक्षकों ने बताया कि पिछले 25 दिनों में शिकार की यह तीसरी घटना थी.
वन अधिकारियों के मुताबिक समुद्री झील में पहले से ही विभिन्न प्रजातियों के करीब दो लाख पक्षी उतरे है. और पक्षियों ने नलबाना पक्षी अभ्यारण्य में शरण ली है.
इनपुट- भाषा