scorecardresearch
 

ये थी ओसामा बिन लादेन की अंतिम इच्छा, वसीयतनामे से खुलासा

आतंकवादी संगठन अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के वसीयतनामे से यह खुलासा हुआ है कि वह अपने धन का इस्तेमाल वैश्विक जेहाद जारी रखने के लिए करना चाहता था. उसने अपने हस्ताक्षरित दस्तावेजों में यह बताया था कि सूडान में छिपाए गए उसके कम से कम 2.9 करोड़ डॉलर को उसकी मौत के बाद किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

आतंकवादी संगठन अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के वसीयतनामे से यह खुलासा हुआ है कि वह अपने धन का इस्तेमाल वैश्विक जेहाद जारी रखने के लिए करना चाहता था. उसने अपने हस्ताक्षरित दस्तावेजों में यह बताया था कि सूडान में छिपाए गए उसके कम से कम 2.9 करोड़ डॉलर को उसकी मौत के बाद किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए.

अमेरिकी प्रसारण कंपनी 'एबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूडान के लगभग 2.9 करोड़ डॉलर के अलावा बिन लादेन की निजी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा जिहाद के लिए इस्तेमाल किया जाना था. यह धन संभवत: उसे अपने धनी सऊदी पिता से मिला था. अमेरिका द्वारा जब्त अल कायदा के दस्तावेजों से ये खुलासा हुआ है.

ओसामा के ठिकाने से जब्त हुए दस्तावेज
अधिकारी ने पाकिस्तान के एबोटाबाद में ओसामा के छिपने के ठिकाने पर 2011 में मारे गए छापे के दौरान जब्त अल कायदा के दस्तावेजों के अध्ययन में कई साल लगाए हैं. लादेन सूडान में रहने के दौरान 1996 तक सड़क परियोजनाओं को धन देत था. 1996 के बाद वह अफगानिस्तान के तालिबान के नियंत्रण वाले जलालाबाद इलाके में चला गया था.

बिन लादेन कंपनी से मिला था पैसा
ओसामा बिन लादेन ने हस्ताक्षरित दस्तावेज में कहा था, 'मुझे अपने भाई अबु बाकिर मोहम्मद बिन लादेन से बिन लादेन कंपनी की ओर से सूडान में निवेश के लिए 1.2 करोड़ डॉलर मिले थे. मुझे उम्मीद है कि मेरे भाई, बहन मेरी अंतिम इच्छा को पूरा करेंगे. सूडान में मेरे द्वारा छोड़ा गया पैसा अल्लाह के नाम पर जेहाद के लिए खर्च करेंगे.'

जासूस और ड्रोन से डरते थे आतंकी
दस्तावेज में यह खुलासा भी हुआ है कि अल कायदा नेता अपने समूह में जासूसों, आसमान में उड़ते ड्रोन्स और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते उपकरणों के कारण काफी चिंतित थे. लादेन इस चिंता में था कि ईरानी डेंटिस्ट ने उसकी पत्नी के दांत में कोई डिवाइस लगा दी है, जिससे उसे ट्रैक किया जा सकता है. इस बात का खुलासा भी दस्तावेजों में हुआ है.

Advertisement
Advertisement