scorecardresearch
 

दिल्ली में कारोबारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पार्टनर को बताया जिम्मेदार

सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि मनोज गोयल ने मेडेन्स काऊन बैंकेट हॉल और ड्रीम बैंकेट हॉल की खरीद में करोड़ो रुपए का घोटाला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आउटर दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक कारोबारी ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखने के बाद पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक कारोबारी का नाम रमेश था. सुसाइड नोट में कारोबारी रमेश ने मौत के लिए अपने पार्टनार को जिम्मेदार बताया है.

52 वर्षीय रमेश के सुसाइड नोट के आधार पर मियांवाली पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट में मौत के लिए जिम्मेदार बताए गए व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस अभी अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरी घटना

आउटर दिल्ली के मियांवाली नगर थाना इलाके में बीते गुरुवार कारोबारी ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर अपने बैंकट हॉल के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कारोबारी का नाम रमेश 52 था. मृतक रमेश ने दीवार पर लिखे अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का कारण अपने कारोबार में पार्टनर मनोज गोयल को ठहराया है.

Advertisement

मृतक रमेश अपने परिवार के साथ टैगोर पार्क न्यू मॉडल टाऊन इलाके में रहते थे. वह अपने दोस्त और पार्टनर मनोज गोयल के साथ दिल्ली में बैंकेट हॉल चलाते थे. मनोज और रमेश के कई बैंकेट हॉल थे.

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पीरागढ़ी स्थित मेडेन्स काऊन बैंकेट हॉल के एक कमरे में रमेश ने सुसाइड कर लिया. कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे एक कर्मचारी ने पंखे से चादर के सहारे लटके शव को देखा और रमेश के परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी. कर्मचारियों ने मिलकर रमेश के शव को उतारा और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी.

सुसाइड नोट में क्या लिखा

रमेश ने दीवार पर लिखा, 'मुझे मनोज गोयल ने मारा है. जिसके बाद पंखे से लटक गया. सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि मनोज गोयल ने मेडेन्स काऊन बैंकेट हॉल और ड्रीम बैंकेट हॉल की खरीद में करोड़ो रुपए का घोटाला किया है. जिसके बाद पिछले ढ़ाई साल से वह मुझे टॉर्चर कर रहा है. ऐसे में मैं अपनी जान दे रहा हूं. मेरी मौत के लिए सिर्फ और सिर्फ मनोज गोयल जिम्मेदार है.'

फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं के मद्देनजर जांच कर रही है. सुसाइड नोट में किए गए दावों के आधार पर बैंकेट हॉल भी जांच के घेरे में हैं.

Advertisement
Advertisement