बाहरी दिल्ली में बदमाशों का आतंक जारी है. वहां क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन पुलिस अपराधियों के सामने बेबस और लाचार नजर आती है. ताजा मामला नजफगढ़ का है. जहां रात के वक्त बदमाशों ने एक बुजुर्ग के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए.
नजफगढ़ में एक बुजुर्ग महावीर सिंह देर रात अपने घर में सो रहे थे. तभी कार से कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे और घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में घुसते ही कई राउंड हवाई फायर किए और फिर बुजुर्ग महावीर के सिर पर बंदूक की बट मार कर उसे घायल कर दिया.
गोली की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य जाग गए तो बदमाशों ने सभी पर बंदूक तान दी. इसी दौरान किसी पडोसी ने पुलिस को वारदात की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने वहां जाकर बदमाशों को ललकारा तो वे वहां से भागने लगे.
पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाई और इसी बीच वे अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. कई राउंड गोलियां चलने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
बाहरी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महावीर पर हमला करने वाले बदमाश कौन थे और कहां से आए थे. इस घटना के पीछे उनका मकसद क्या था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की छानबीन की जा रही है. बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.