बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक 5 साल की बच्ची का अपहरण कर पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या कर उसके शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया था. बच्ची का शव दूसरे दिन पुलिस को मिला. बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पांच साल की बच्ची अपने पिता और बुआ के साथ निहाल विहार इलाके में रहती थी. उसकी मां की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी, जबकि उसकी एक बड़ी बहन रायबरेली के एक गांव में रहती है. बच्ची के पिता ड्राइविंग का काम करते हैं. शनिवार सुबह आठ बजे पीसीआर को लक्ष्मी पार्क निहाल विहार इलाके स्थित एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ व मृत हालत में बच्ची पड़ी होने की सूचना मिली.
ये भी पढ़ें- पंजाबः नगर कीर्तन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्लास्ट, 15 लोगों के उड़े चीथड़े
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. शुरुआती जांच में बच्ची की पहचान उसके पिता ने की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे घर के बाहर से खेलते वक्त गायब हो गई थी. परिवार वालों ने घंटों तक उसे काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. निहाल विहार थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करा दी गई थी. ऐसे में निहाल विहार पुलिस ने परिवार वालों के साथ देर रात तक बच्ची को तलाशने की कोशिश की.
बच्ची का दाह-संस्कार किया गया
सुबह जब प्लॉट के पास बन रहे एक निर्माणाधीन मकान के मजदूर व मालिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं बच्ची की स्थिति को देखकर बच्ची के साथ किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने शव को थाने ले जाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी करवाने की मांग की. स्थिति को गंभीर होता देख भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच बच्ची का दाह संस्कार कराया गया.
ये भी पढ़ें- MP: पति की मौत के बाद पत्नी चलाने लगी इंटरस्टेट ड्रग्स रैकेट, ऐसे खुली पोल
फिलहाल निहाल विहार थाना पुलिस ने देर शाम तक पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिक युवकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है, जिससे उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सके.