दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बिल्डर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस घटना से 15 मिनट पहले ही बिल्डर अपने घर पहुंचा था. मौके पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह शहर के मामला शास्त्री नगर इलाके का है. बिल्डर संजय सिंघल (45) शहर के नामी बिल्डर थे. राजनगर एक्सटेंशन इलाके में चार्म्स कैसल के नाम से इनका एक प्रोजेक्ट भी चल रहा था. बीती रात 12 बजे संजय अपने ड्राइवर के साथ घर पहुंचे. कुछ देर बाद लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली.
गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में पहुंचे. उस समय संजय घायल हालत में फर्श पर पड़े थे. परिजन मौके पर ही उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, बिल्डर संजय सिंघल का राजनगर एक्सटेंशन इलाके में चार्म्स कैसल के नाम से एक प्रोजेक्ट चल रहा था. पुलिस को शक है कि इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक से लिए गए कर्ज की वजह से भी बिल्डर खुदकुशी कर सकते हैं. हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.