scorecardresearch
 

गुरुग्राम में हमला करने के आरोपी करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को मिली जमानत

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में गुरुग्राम में हिंसा और स्कूल बस पर पथराव करने के मामले में गिरफ्तार करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को जमानत मिल गई है.

Advertisement
X
सूरजपाल अमू की जुडिशल कस्टडी 2 फरवरी तक बढ़ी
सूरजपाल अमू की जुडिशल कस्टडी 2 फरवरी तक बढ़ी

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में गुरुग्राम में हिंसा और स्कूल बस पर पथराव करने के मामले में गिरफ्तार करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को जमानत मिल गई है. अमू को आईपीसी की धारा 107 और 151 के तहत दर्ज केस में गिरफ्तार किया गया था. उसको रोहतक के पीजीआई से इलाज के बाद भोंडसी जेल लाया गया था.

इतिहास से छेड़छाड़ के नाम पर फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना ने बीते सप्ताह गुरुग्राम में जमकर उपद्रव फैलाया और हिंसा की. भोंडसी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज की कई बसों में आगजनी और तोड़फोड़ की और बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर पथराव भी किया था.अमू को हिंसा भड़काने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. गुरुग्राम में करणी सेना द्वारा फैलाई गई हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. गुरुग्राम में हुई हिंसा मामले में सूरजपाल अमू के अलावा करणी सेना के कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.बताते चलें कि रविवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत के चलते भाजपा नेता सूरजपाल अमू को भोंडसी जेल से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अमू को इलाज के लिए रोहतक आईजीआई रेफर किया गया था. लेकिन अमू के सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी टेस्ट गुरुग्राम में ही करा लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement