scorecardresearch
 

खुलासा: अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर हुए हमले में था पाकिस्तान का हाथ

बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादत ने बताया, 'हमने अपनी आंखों से देखा और मैं 99 फीसदी कह सकता हूं कि वे हमलावर पाकिस्तनी सेना से आए थे. उन्होंने अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक खास तरकीब का इस्तेमाल किया था.'

Advertisement
X
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुआ था हमला

Advertisement

अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के संबंध में अफगान पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि मजार-ए-शरीफ में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ था. उसके जवानों ने ही वहां हमला किया था.

बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादत ने बताया, 'हमने अपनी आंखों से देखा और मैं 99 फीसदी कह सकता हूं कि वे हमलावर पाकिस्तनी सेना से आए थे. उन्होंने अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक खास तरकीब का इस्तेमाल किया था.'

टोलो न्यूज के अनुसार सादत ने कहा, 'सीमापार से आए हमलावार सेना के जवान थे. वे प्रशिक्षित और पूरी तरह से तैयार थे. उनके पास खुफिया जानकारी थी. सुरक्षाबलों के साथ करीब 25 घंटे तक मुठभेड़ चली थी. अल्लाह के फजल से हमने उन्हें खत्म कर दिया.'

Advertisement

मददगारों की तलाश में है पुलिस
उन्होंने कहा कि हमलावरों को भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने के मकान में पहुंचने में जिन लोगों ने मदद की है, उनका पता लगाकर पहचान करने और हिरासत में लेने की कोशिश चल रही है. हम एनडीएस निदेशक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उनसे इस बारे में बात की गई है.

उर्दू में बात कर रहे थे हमलावर
हमलावर उर्दू में बात कर रहे थे. वे अफगानी भाषा दारी या पश्तो में नहीं बोल पा रहे थे. इससे साफ होता है कि कोई ऐसा तो है, जिसने उनको रास्ता दिखाया और उनकी मदद की थी. इस सिलसिले में पुलिस बहुत तेजी से अपना काम कर रही है.

तीन जनवरी को हुआ था हमला
बताते चलें कि 3 जनवरी को कुछ हमलावरों ने मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास को तहस-नहस करने की कोशिश की थी. इसके बाद दूतावास के बाहर उनके और सुरक्षाबलों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई थी. हमलावर वाणिज्य दूतावास के सामने वाले एक मकान में घुस गए थे.

आतंकियों की कोशिश हुई नाकाम
मुठभेड़ चार जनवरी को हमलावरों के मारे जाने के बाद खत्म हुई थी. इस संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की जान चली गयी थी. तीन आम नागरिक सहित नौ अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे. भारत तिब्बत पुलिस बल के जवानों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement