राजस्थान के जैसलमेर में सेना ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी हिंदू नागरिक को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर के संवेदनशील वायुसेना स्टेशन में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को चकमा देकर घुसने का प्रयास कर रहा था. पकड़े गए संदिग्ध पाक नागरिक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है.
आपको बता दें कि उसके पास गंगानगर में बना हुआ भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. यह बहुत बड़ा सवाल है कि भारतीय नागरिकता लिए बगैर पाकिस्तान नागरिक के आधार कार्ड कैसे बन रहे हैं? जैसलमेर से पहले भी कई पाकिस्तानी विस्थापितों के भारतीय आधार कार्ड बनने की रिपोर्ट खुफिया एजेंसियों से भारत सरकार को भेजी गई हैं.
पकड़ा गया पाक नागरिक व उसका परिवार पिछले कुछ समय से गंगानगर में निवास कर रहा है. वह वायुसेना स्टेशन क्यों घुसा, उसका क्या मकसद था, अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के अलावा मंगलवार को भी जैसलमेर के वायुसेना स्टेशन में एक और संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने की जानकारी मिली है. बिहार के रहने वाले इस संदिग्ध व्यक्ति से बुधवार को खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं.
विश्वसनीय अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जैसलमेर के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारतीय वायुसेना स्टेशन में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों के लिए बड़ी संख्या में श्रमिकों को प्रवेश दिया जा रहा था. इसी दौरान इन श्रमिकों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति भी वहां तैनात वायुसेना के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर स्टेशन में घुस गया. सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ी तो उसने भागने का प्रयास किया. सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया.
सूत्रों ने बताया कि उससे पूछताछ करने पर वह हिन्दू पाक नागरिक निकला. उसने अपना नाम पुरखा राम पुत्र हीरा राम जाति भील बताया. साथ ही अपना वर्तमान निवास 23 जी.बी तहसील विजयनगर, गंगानगर बताया. इसी नाम का उसके पास आधार कार्ड भी बरामद हुआ. उसके अलावा उसके पास एक पाकिस्तानी पासपोर्ट भी मिला जिसपर उसका नाम पुरखा राम पता 441 पी., गांव व पोस्टऑफिस बिस्मिलापुर, तहसील खानपुर, जिला रहिमियारखान, पाकिस्तान अंकित था. पासपोर्ट पर भारत पर वीजा जारी होने की तिथि 29 मई 2005 लिखी हुई थी, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और जून 2005 में भारत आया था.
पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तानी नागरिक है, 2005 में भारत आने के बाद अभी तक उसे नागरिकता नहीं मिली है. वह लोंग टर्म वीजा पर गंगानगर पर निवास कर रहा है. उसका परिवार भी पिछले कई साल से वहीं निवास कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए पाक नागरिक के पास गंगानगर में बना हुआ आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. इस संबंध में उससे गहन पूछताछ की जा रही है कि उसका भारतीय आधार कार्ड कैसे बन गया जबकि उसे अभी भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.
गौरतलब हैं कि जैसलमेर का वायुसेना स्टेशन आईएसआई की टॉप हिटलिस्ट में है. यहां की जानकारी प्राप्त करने के लिए आईएसआई जोरदार प्रयास कर रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बुधवार को जैसलमेर के वायुसेना स्टेशन में पकड़े गए संदिग्ध पाक नागरिक की पुष्टि करते हुए बताया कि वह संदिग्ध पाक नागरिक वायुसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट व भारतीय आधारकार्ड मिला है.