scorecardresearch
 

IS के लिए फंड और लड़कियां मुहैया कराने वाले PAK नेटवर्क का पर्दाफाश

सिंध प्रांत में आतंक विरोधी यूनिट के चीफ रजा उमर खातब ने बताया कि पकड़ी गईं आरोपी महिलाओं के पास से बरामद लैपटॉप और हार्ड डिस्क कई अहम सूचनाएं मिली हैं. इससे इनके व्यापक नेटवर्क का पता चला है. इसमें कई बड़े शैक्षिक संस्थानों के प्रोफेसर और छात्रों के साथ उनकी पत्नियों के भी शामिल होने का पता चला है, जो आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
ISIS को लड़कियां मुहैया करता था पाकिस्तानी नेटवर्क
ISIS को लड़कियां मुहैया करता था पाकिस्तानी नेटवर्क

Advertisement

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मदद करने के आरोप में छह महिलाओं को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पासे से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोप है कि महिलाओं का यह नेटवर्क आईएसआईएस को फंड और लड़कियां मुहैया कराने काम करता था. इनके द्वारा भेजी जाने वाली लड़कियों से आईएस के लड़ाकों की शादी होती थी.

सिंध प्रांत में आतंक विरोधी यूनिट के चीफ रजा उमर खातब ने बताया कि पकड़ी गईं आरोपी महिलाओं के पास से बरामद लैपटॉप और हार्ड डिस्क कई अहम सूचनाएं मिली हैं. इससे इनके व्यापक नेटवर्क का पता चला है. इसमें कई बड़े शैक्षिक संस्थानों के प्रोफेसर और छात्रों के साथ उनकी पत्नियों के भी शामिल होने का पता चला है, जो आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

अमीर घर की पढ़ी-लिखी महिलाएं शामिल
उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के बारे में पता तब चला जब प्रोफेसर खालिद यूसूफ और आदिल मसूद की पत्नियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई थी. पता चला था कि अल जिक्रा अकादमी नामक यह ग्रुप आईएसआईएस से संपर्क के लिए यूएसबी मुहैया कराता था. लड़ाकों की शादी के लिए लड़कियों का इंतजाम भी कराता था. इसमें पढ़े-लिखे और अमीर परिवार की महिलाएं शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement