scorecardresearch
 

दिल्लीः PAK हाई कमीशन के प्रोटोकॉल अफसर दुर्घटना में घायल

दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रोटोकॉल ऑफिसर एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पाक उच्चायोग के अधिकारी की कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई
पाक उच्चायोग के अधिकारी की कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई

Advertisement

दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रोटोकॉल ऑफिसर एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.

यह दुर्घटना साउथ वेस्ट दिल्ली में गुरुवार को लगभग सवा 3 बजे हुई. पाकिस्तान हाई कमीशन के प्रोटोकॉल अफसर की पहचान राव मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है. वे गुरुवार को अपनी मारुति वेगनआर कार संख्या 89 CD P134 से जा रहे थे. तभी यह दुर्घटना हुई.

सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस को हरियाणा नंबर की एक बस और प्रोटोकॉल अफसर की दुर्घटनाग्रस्त कार मिली. उच्चायोग के घायल अधिकारी राव मोहम्मद अनवर को चाणक्यपुरी के सुपर प्रीमियम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

45 वर्षीय अनवर अभी बयान देने की हालत में नही हैं. पाकिस्तान हाई कमीशन की शिकायत के आधार पर साउथ कैम्पस थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement