दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक अफसर को गोपनीय दस्तावेजों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. अब उसे देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. वहीं दो पाकिस्तानी जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर हैं.
जेपीसी रविंद्र यादव ने बताया कि रमजान और सुभाष को पाक उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं. यह रैकेट एक साल से सक्रिय था. इनके पास से डिफेंस से जुड़े मैप, बीएसफ अधिकारियों की लिस्ट और कई वीजा बरामद हुआ है.
Two others arrested by Delhi Police crime branch on spying charges. pic.twitter.com/5pGJ7cjekO
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
Pak High Commission official Mehmood Akhtar who was detained by Delhi Police crime branch over espionage charges. pic.twitter.com/zl6bbECOk4
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016