भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ जिले में समुंद्र के किनारे एक पाकिस्तानी मछुआरों की एक नाव को पकड़ लिया. इस नाव में 11 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे.
भारतीय तट रक्षकों की एक गश्ती टीम ने आधी रात के आसपास अरब सागर में भारतीय जल सीमा में जखाऊ तट पर एक नाव को देखा. नाव में सवार लोग मछलियां पकड़ते दिख रहे थे.
कोस्ट गार्ड ने तुरंत नाव सवार 11 लोगों को पकड़ लिया. अब पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. नाव से मिले मछली पकड़ने के सभी उपकरणों को सीज कर दिया गया है.
इससे पहले पिछले साल जिले में सीमा के सर क्रीक क्षेत्र में पड़ोसी देश पाकिस्तान की दो मछली पकड़ने की नौकाओं को पाया गया था.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने पिछले महीने पोरबंदर तट से लगी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास आधा दर्जन से अधिक भारतीय मछुआरों की नौकाओं को पकड़ लिया था. जिनमें 50 से ज्यादा मछुआरे सवार थे.