scorecardresearch
 

झांसी से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

यूपी के झांसी में ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पाकिस्तानी करेंसी, 650 ग्राम सोना, पासपोर्ट और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. यूपी पुलिस आरोपी एजेंट से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
ISI एजेंट एजाज खान गिरफ्तार
ISI एजेंट एजाज खान गिरफ्तार

यूपी के झांसी में ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पाकिस्तानी करेंसी, 650 ग्राम सोना, पासपोर्ट और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. यूपी पुलिस आरोपी एजेंट से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए एजेंट ने अपना नाम एजाज खान बताया है. वह खुद को दिल्ली का बता रहा है. पिछले कुछ समय से वह झांसी में किराए के मकान में रह रहा था. वहां से ISI के लिए करते हुए एजेटों को रुपये भेजने का काम कर रहा था.

यूपी एटीएस की टीम को एजाज के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एटीएस की टीम ने झांसी पुलिस के साथ मिलकर उसके घर छापा मारा और उसको गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम एजाज से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement