सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फिरोजपुर में शुक्रवार को एक कथित पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. ये घुसपैठिया तड़के भारतीय सीमा में घुस आया था और उसने भारत-पाक सीमा पर गश्त लगा रहे सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया था.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिया फिरोजपुर सेक्टर में डीआरडी सीमा चौकी के जरिए भारतीय सीमा में घुसा.
पढ़ें, सुरंग के जरिए चल रही थी बड़े आतंकी हमले की साजिश
उन्होंने बताया कि घुसपैठिए को कई बार समर्पण करने के कहा गया लेकिन वह रात में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों की तरफ बढ़ता चला गया. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसपर गोली चला दी और उसे मौके पर ढेर कर दिया. उन्होंने बताया कि मृत घुसपैठिए के पास से पाकिस्तानी सिम वाला एक फोन मिला है.