scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया हमला: पाकिस्तानी आरोपी का दोस्त गिरफ्तार

एनरिक मार्कीज और फारूक ने 2011 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में आतंकवादी हमलों की साजिश रचनी शुरू की थी, लेकिन वे इन हमलों को अंजाम नहीं दे पाए. उन्होंने रिवरसाइट कम्युनिटी कॉलेज पर हमला करने के बारे में भी सोचा था.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले दिनों पत्नी संग मिलकर एक आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी मूल के सैयद रिजवान फारूक के एक दोस्त को आतंकवादियों को मदद मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि एनरिक मार्कीज और फारूक ने 2011 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में आतंकवादी हमलों की साजिश रचनी शुरू की थी, लेकिन वे इन हमलों को अंजाम नहीं दे पाए. उन्होंने रिवरसाइट कम्युनिटी कॉलेज पर हमला करने के बारे में भी सोचा था.

मार्कीज को शुक्रवार को एक अदालत में पेश किया गया. उसने कहा कि वह खुद पर लगे आरोपों से वाकिफ है. उसकी जमानत पर सोमवार को सुनवाई होनी है. उसने उन दो राइफल को अवैध रूप से खरीदा था, जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया था.

बताते चलें कि फारूक और पाकिस्तानी मूल की उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने दो दिसंबर को कैलिफोर्निया राज्य के सान बर्नार्डिना शहर में स्थित इनलैंड रीजनल सेंटर पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. इसमें 14 लोग मारे गए थे और 22 अन्य लोग घायल हुए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement