scorecardresearch
 

कनाडाई पत्रकार की हत्या करने वाला पाकिस्तानी तालिबान आतंकी ढेर

आतंकी संगठन पाकिस्तानी तालिबान अमीन शाह ने खदीजा अब्दुल कहर की रिहाई के एवज में 20 लाख अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी थी और हिरासत में लिए गए अपने कुछ आतंकियों को छोड़ने की शर्त रखी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • आतंकी अमीन शाह ने आत्मसमर्पण से किया था इनकार
  • कनाडाई पत्रकार खदीजा अब्दुल कहर की कर दी थी हत्या

कनाडाई पत्रकार खदीजा अब्दुल कहर उर्फ बेवर्ली गीसब्रेक्ट के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित पाकिस्तानी तालिबान आतंकी अमीन शाह मारा गया है. बुधवार को एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशावर में आतंकी अमीन शाह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है.

खैबर-पख्तूनख्वा के पुलिस चीफ सनाउल्ला अब्बासी ने बताया कि प्रतिबंधित आतकंवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खूंखार आतंकी शाह कई मामलों में वांछित था. उसने साल 2008 में कनाडाई पत्रकार खदीजा अब्दुल कहर (55) का अपहरण किया था और साल 2010 में पाकिस्तान में उनकी हत्या कर दी थी.

आतंकी संगठन पाकिस्तानी तालिबान ने खदीजा अब्दुल कहर की रिहाई के एवज में 20 लाख अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी थी और हिरासत में लिए गए अपने कुछ आतंकियों को छोड़ने की शर्त रखी थी. अब्बासी ने कहा कि आतंकी अमीन शाह के आत्मसमर्पण करने से इनकार करने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया.

Advertisement

कनाडा की पत्रकार खदीजा अब्दुल कहर का उनके अनुवादक सलमान खान और रसोइया व वाहन चालक जार मोहम्मद के साथ अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र के मीरानशाह की यात्रा के दौरान 11 नवंबर 2008 को अपहरण कर लिया गया था. खदीजा अब्दुल कहर का पहले नाम बेवर्ली गीसब्रेक्ट था, लेकिन इस्लाम कबूल करने के बाद उसने नाम बदल लिया था.

इसे भी पढ़ेंः बालाकोट पार्ट 2? पूरी रात खौफ में सोया कराची, ट्विटर पर दिखा पाकिस्तान का डर

खदीजा अब्दुल कहर की सुरक्षित रिहाई के लिए कनाडा और पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त अभियान चलाया था, लेकिन कोई सरकारात्मक नतीजा नहीं निकला. हालांकि एक धार्मिक दल की कोशिश के चलते आठ महीने बाद सलमान खान और जार मोहम्मद को छोड़ दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः भारतीय राजनयिकों को परेशान कर रहा पाकिस्तान, भारत ने जताया कड़ा विरोध

खान ने अपनी रिहाई के बाद बताया था कि jihadunspun.com नामक वेबसाइट की मालिक और प्रकाशक कहर हेपेटाइटिस से जूझ रही थीं. उनको अपनी रिहाई की उम्मीद नहीं थी. खदीजा अब्दुल कहर ने पाकिस्तान को पूरी तरह युद्ध क्षेत्र करार देते हुए यहां से निकलने के लिए मदद मांगी थी. इससे पहले अपहरणकर्ताओं ने 30 मार्च 2009 तक फिरौती की मांग पूरी न होने पर कहर को मारने की धमकी दी थी.

Advertisement
Advertisement