15 अगस्त की तारीख अब बिल्कुल पास आ चुकी है. ये दिन आजादी का पर्व मनाने का है, लेकिन दिल्ली पर आतंकी हमले का सुरक्षा एजेंसियों ने नया अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर से आए संदिग्ध आतंकी दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को निशाना बना सकते हैं. उनके निशाने पर कई प्रमुख हस्तियां भी हैं.
जानकारी के मुताबिक, जिस समय देश सत्तरवां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा. उस समय दिल्ली पर कुछ नापाक इरादों की नजरें गड़ी रहेंगी. जी हां, 15 अगस्त को दिल्ली को लहूलुहान करने की योजना है. इस बाबत सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस का आगाह भी कर दिया है. आतंकी दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को निशाना बना सकते हैं.
इस बीच बड़ी खबर ये है कि पीओके से कुछ संदिग्ध भी दिल्ली में घुस सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी चौकसी और मुस्तैदी और बढ़ा दी है. किसी भी अनहोनी से मुकाबले के लिए तैयारी पुख्ता है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक हाई लेवल मीटिंग भी हुई. सभी स्टाफ को ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
दिल्ली के संवेदनशील इलाकों पर 15 अगस्त के मद्देनजर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. लाल किले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. खुफिया एजेंसियों ने पहले भी दिल्ली पुलिस का आगाह किया है. अब इस नए सुरक्षा अलर्ट के बाद उम्मीद यही है कि दिल्ली पुलिस की तैयारी ऐसी रहेगी कि किसी भी नापाक साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
सुरक्षा में तैनात होंगी महिला कमांडो
15 अगस्त की सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश को संबोधत कर रहे होंगे, उस समय उन पर आसमान से खतरा मंडरा रहा होगा. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. महिला कमांडो की मौजूदगी के बीच एचडी कैमरे से निगरानी की जाएगी.
PM मोदी के लिए हाईटेक सुरक्षा
आशंका यह भी है कि आतंकी लाल किले पर ड्रोन से हमले की साजिश रच रहे हैं. लश्कर और जैश के आतंकी इसकी फिराक में हैं. इस खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए एसपीजी खास सुरक्षा इंतजामों में जुट गया है. इसके लिए पहली बार लाल किले के आसपास पीएम रुट और 7 आरसीआर पर 75 जाबांज कमांडो तैनात किए जाएंगे.
200 कैमरे लगातार रखेंगे नजर
इन कमांडो केवल कॉमनवेल्थ गेम्स के समय तैनात किया गया था. ये कमांडो एनएसजी और एयरफोर्स से खास ट्रेनिंग ले चुके हैं. किसी भी तरह के ड्रोन और हवाई हमले से निपटने में सक्षम हैं. पीएम डेलीगेशन के लिए सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले पर खास पीएम ब्लॉक बनाया जा रहा है. इसमें 195 मेहमान बैठेंगे. 200 कैमरे लगातार नजर रखेंगे.