झारखण्ड में अंधविश्वास के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां के पलामू जिले में अंधविश्वास के नाम पर एक बार फिर खूनी खेल के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने एक दम्पति की अपहरण के बाद बेहरमी से हत्या कर दी. दोनों की लाशें उनके घर से कुछ दिन बरामद की गई.
यह खूनी वारदात पलामू जिले के सतबरवा इलाके की है. यहां रहने वाले एक पति पत्नी रविवार को अचानक गायब हो गए. जब उनका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. सोमवार की देर शाम उन दोनों की लाशें उनके घर से कुछ दूर औरंगा नदी के किनारे पाई गई.
पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि अंधविश्वास के चलते इस दम्पति का अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद दोनों का गला रेतकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई. गले पर कटे के निशान देखकर पुलिस ने बताया कि किसी तेजधार हथियार से दोनों के गले काटे गए हैं.
सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इलाके के कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.