scorecardresearch
 

पानी की टंकी से मिला लापता बच्चे का शव

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दो हफ्तों से लापता एक तीन साल के मासूम बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे की लाश पानी की एक टंकी से मिली. मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका.

Advertisement
X
बच्चे की लाश पानी से गल चुकी थी
बच्चे की लाश पानी से गल चुकी थी

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले दो हफ्तों से लापता एक तीन साल के मासूम बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे की लाश पानी की एक टंकी से मिली. मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका.

बुधवार को जिला पुलिस को सूचना मिली कि वसई इलाके में एक निर्माण स्थल पर बच्चे की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश बुरी तरह से सड़ गल गई थी. शिनाख्त कराने पर बच्चे की पहचान भवेश बोबाडे के रूप में की गई.

पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकटे ने बताया कि भवेश बोबाडे छह सितंबर की रात से लापता था. उसके परिजनों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कराया था. उसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

श्रीकृष्ण कोकटे के मुताबिक बुधवार को बच्चे का शव वसई के वालिव इलाके में एक निर्माण स्थल पर पानी की एक टंकी से बरामद किया गया. पानी में रहने की वजह से शव काफी सड़ गल गया था. पुलिस ने बच्चे के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि बच्चे की मौत पानी में गिरने से हुई या पानी में गिरने से पहले?

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement