पलवल में नेशनल हाईवे नंबर- 19 पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गई. घटना में कार सवार समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पलवल सिविल अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के लिए रैफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
नेशनल हाइवे किनारे एक्सीडेंट हुई इस कार को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना दर्दनाक रहा होगा? पुलिस के मुताबिक, पलवल के गांव बाता निवासी देवीचरण उम्र 32 वर्षीय, राहुल उम्र 22 वर्षीय, भूरा उम्र 11 वर्षीय और 28 वर्षीय चंचल और मोनू लड़की 25 वर्षीय कोसीकला स्थित कोकिलावन में भंडारा करने के लिए गए थे और जब वह कोकिलावन से वापस लौट रहे थे. तो होडल के भुलवाना मोड़ के सामने उनकी ऑल्टो गाडी सडक किनारे खड़े डंपर से टकरा गई.
इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया और कार में सवार देवीचरण, राहुल और भूरा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चंचल और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए व मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
इससे पहले 18 मई को दिल्ली में एक तेज रफ्तार BMW कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस कार को महिला चला रही थी और दुर्घटना के वक्त कार की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार पलटियां मारती हुई पार्क में घुस गई. हादसे के बाद महिला को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसे में किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसे की वजह नशा भी हो सकता है जिसके चलते गाड़ी चलाते वक्त महिला ने नियंत्रण खो दिया हो.