हरियाणा के पलवल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को स्कूल वैन चालक ने हवस का शिकार बनाया. यही नहीं आरोपी चालक ने बच्ची को धमकी दी कि अगर रेप की बात किसी को बताई तो उसके माता-पिता को जान से मार देगा. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने अगले दिन स्कूल नहीं जाने की जिद की, जिसके बाद मां के पूछे जाने पर पूरी बात सामने आई. महिला थाना पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पलवल महिला थाना प्रभारी सविता रानी के मुताबिक पीड़ित बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज कराई है. बच्ची की मां ने बताया कि उसकी चार वर्षीय बच्ची शहर के निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची को लाने और ले जाने के लिए उन्होंने वैन लगाई हुई है. स्कूल वैन चालक परोज उसे घर से ले जाता और लाता था. 28 अगस्त को वैन चालक की तबीयत खराब हो गई और उसने अपने नाबालिग बेटे को उस दिन वैन से बच्ची को लेने भेज दिया.
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि नाबालिग वैन चालक बच्ची को घर छोड़ते समय वैन को सुनसान जगह ले गया और बच्ची के साथ रेप किया. रेप की बात किसी को बताने पर बच्ची को और उसके माता-पिता को जान से मार देने की धमकी दी. अगले दिन 29 अगस्त को जब बच्ची ने स्कूल नहीं जाने की. पीड़िता ने अपनी बच्ची से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो बच्ची ने सारी बात बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.